चलकुशा: सलमान में अनियंत्रित कार घर में घुसी, राहगीर महिला गंभीर रूप से घायल
अनियंत्रित कार घर में घुसा, राहगीर महिला गंभीर रूप से हुई घायल, बरकट्ठा: थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवां मोड़ के पास एक मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। मौके पर राहगीर महिला जमुनी देवी पति राजदीप प्रसाद बरवां निवासी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के