लोहावट: आऊ सहायक अभियंता कार्यालय में एक साथ 175 किसानों को ट्रांसफार्मर दिए गए
आऊ . कस्बे के सहायक अभियन्ता कार्यालय में मंगलवार शाम को क्षेत्र के 175 उपभोक्ताओं को एक साथ ट्रांसफार्मर वितरित किये गये। इस दौरान एक साथ ट्रांसफार्मर पा कर किसानों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे । इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसान राजू जंवर पडियाल, राजेंद्र सिंह, सवाई सिंह पडियाल, रामरख राम, चंद्राराम, पप्पूराम, रिड़मलराम मौजूद रहे।