अंबाह: जल का नगरा में दिखा खतरनाक रसेल वाइपर, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
Ambah, Morena | Oct 6, 2025 जल का नगरा में रसेल वाइपर सांप दिखने से हड़कंप मच गया। कुछ लोग उसे हटाने लगे, जिससे खतरा बढ़ गया। सर्प मित्र बृजेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ा। उन्होंने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी।