पुनासा: बासवा की चार किमी सड़क बनी खतरा — एनएचआई की लापरवाही से परेशान ग्रामीण, बोले “क्या किसी हादसे का इंतज़ार है?”
सनावद से बासवा तक की सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। करीब चार किलोमीटर लंबा यह मार्ग गड्ढों और उखड़े हुए डामर से भरा पड़ा है। बारिश समाप्त हुए कई सप्ताह बीत चुके हैं, फिर भी एनएचआई द्वारा अब तक मरम्मत या निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जानकारी सोमवार शाम 4 बजे की है