बीते दिनों झारखंड यूथ इंटक के पदाधिकारियों का गुवा दौरे के दौरान नुईया स्थित लौवा बस्ती जाना हुआ, जहां ग्रामीणों से मिलकर बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य का जायजा लिया। बीते एक माह पूर्व ग्रामीणों ने झारखंड यूथ इंटक के प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां को लौवा बस्ती में जहां लगभग लगभग 25 परिवार निवास करते हैं और वहां आज तक बिजली नहीं होने की बात कही गई थी।