दुधि: मनबसा गांव में लापता महिला का शव कुएं में मिला, क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने दी जानकारी
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनबसा के ग्राम प्रधान जगमोहन द्वारा सूचना दी गई मेरे गाँव मे स्थित एक पुराने कुएं में एक महिला का शव पड़ा है।इस सूचना पर मौके का निरीक्षण किया।और महिला के शव को बाहर निकालकर पहचान कराई गई।तो महिला की पहचान रमपतिया देवी पत्नी रामशरण निवासी करमडाड के रूप में हुई है।परिजनों द्वारा बताया गया कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नही चल रही थी।