विष्णुगढ़: पुराना धरना स्थल के समीप झारखंड के शहीदों को इंसाफ दिलाने के लिए खतियानी आंदोलनकारियों का गठन किया गया
खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक पुराना धरना स्थल के नजदीक जिला अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में आज शनिवार 4 बजे हुई। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष बाबू भाई विद्रोही उपस्थित रहे। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद बाबू भाई विद्रोही ने कहा कि झारखंड को हम और हमारे पूर्वजों ने लड़कर के लिया है। हमारी कई मां बहनों का सिंदूर उजड़ गया।