रतलाम नगर: मां कालिका माता मंदिर में मातृ शक्ति ने सुबह 4 बजे किया गरबा रास, हर दिन होंगे अलग-अलग कार्यक्रम
सोमवार से 9 दिवसीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। शहर के मध्य स्थित मां कालिका माता मंदिर पर शुभमुहूर्त में सबसे पहले सुबह 4 बजे के आसपास घट स्थापना कर गरबा रास की शुरुआत की गई। बड़ा रामद्वारा महंत व अखंड ज्ञान आश्रम के स्वामी देवस्वरुपानंद जी महाराज ने मां कालिका के दर्शन, पूजा कर घट स्थापना की। अलसुबह से मां कालिका के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।