केरेडारी: थाना क्षेत्र में पुलिस सक्रिय, कुर्की कार्रवाई और मारपीट मामले में हुई गिरफ्तारी
थाना क्षेत्र में पुलिस सक्रिय, कुर्की कार्रवाई और मारपीट मामले में गिरफ्तारी चरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने विकास कुमार पिता खेरू राम दरभंगा जिला निवासी को चानारो स्थित घर से संपत्ति कुर्की की। यह कार्रवाई बिशनपुर थाना कांड संख्या 85/2016 के तहत धारा 47(a) उत्पात अधिनियम के है।