चंदौसी: गांव आटा के पास चंदौसी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, कार चुराने वाला अपराधी गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी
चंदौसी कोतवाली इलाके में गांव आटा में तब मुठभेड़ हुई जब मंगलवार रात्रि 9:00 के करीब शातिर वाहन चोर आकाश बाबू संभल से एक स्विफ्ट डिजायर चुरा कर के भाग रहा रहा था.तभी पुलिस ने कार को रोका तो वह कार छोड़ कर पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगा.पुलिस की जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी घायलावस्था में पुलिस ने उसे इलाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.