निघासन: निघासन-सिंगाही रोड पर सरयू पुल के पास सरिया भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक किशोर की मौत, चार घायलों की पहचान हुई
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन-सिंगाही मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। सरयू नदी के मोटे बाबा स्थान के पास सरिया से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों और मृतक की पहचान हो चुकी है।