कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश एवं एसडीएम बालाघाट के आदेश पर तहसील अंतर्गत राइस मिलों व धान ट्रेडर्स के गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। मंडी पोर्टल के अनुसार स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई। गोपाल एग्रोटेक लिंगा, मां संतोषी इंडस्ट्रीज नैतरा एवं अग्रवाल राइस इंडस्ट्रीज लिंगा में धान स्टॉक निर्धारित मात्रा मे पाया।