हवाई पट्टी रोड पर एंबुलेंस ने खड़े लोडर को मारी टक्कर, लोडर क्षतिग्रस्त, मामला थाने पहुंचा
हवाई पट्टी रोड मे माल खाली करने के बाद लोडर वाहन सड़क किनारे खड़ा था । तभी अनियंत्रित एंबुलेंस आई और लोडर वाहन को सीधी टक्कर मार दी । जोरदार टक्कर से लोडर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । एक्सीडेंट के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया । सोमवार की सुबह 11 बजे पीड़ित लोडर वाहन मालिक रितेश वर्मा घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाने पहुंचा है ।