धनौरा: गजरौला चौपला पर जाम देख क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा भड़के, पुलिस कर्मियों को लगाई फटकार
गजरौला के चौपला शाम के समय अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसको लेकर देर रात्रि विधायक राजीव तरारा वहां से गुजर रहे थे जाम की स्थिति को देखकर विधायक का पारा चढ़ गया और पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि जितने भी चौराहे पर डग्गामार वाहन खड़े हैं जिन्होंने स्टेंड बना रखें इन्हें सबको हटवाइए और सुचारू रूप से यातायात को चालू रखें साथ ही विधायक।