ओबरा: चोपन थाने में एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी फलक, मिशन शक्ति अभियान के तहत मिली जिम्मेदारी, फरियादियों की शिकायतें सुनीं
Obra, Sonbhadra | Sep 29, 2025 सोनभद्र के चोपन थाने में 'मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण अभियान' के तहत एक पहल की गई। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे इस पहल में चोपन की 11वीं कक्षा की छात्रा फलक को एक दिन के लिए चोपन थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया।छात्रा फलक ने थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला। उन्होंने महिला और अन्य फरियादियों की शिकायतें सुनीं ।