प्रेम प्रसंग में दो बच्चों की मां से मिलने पहुंचे होमगार्ड जवान की ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करा दी। पूरा मामला शनिवार की रात्रि 8 बजे का है। जानकारी के अनुसार देवकुली गांव की नीतू कुमारी की शादी वर्ष 2019 में हुई थी, नीतू दो बच्चों चार वर्षीय बेटा और तीन वर्षीय बेटी की मां है। काफी समय से उसका प्रेम-प्रसंग गांव के ही होमगार्ड जवान आकाश कुमार से चल रहा था।