कटंगी: बाघ की तलाश में हाथी दल, पेंच से अम्बेझरी पहुंचा वन्य प्राणी रेस्क्यू स्क्वायड और चिकित्सकों का दल
वन परिक्षेत्र कटंगी के अंबेझरी गांव के आस-पास के वन क्षेत्र और खेतों में अपनी पैठ बना चुके वन्य प्राणी बाघ का सफल रेस्क्यू करने के लिए पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी से वन्य प्राणी रेक्क्यू स्क्वायड और चिकित्सकों की टीम के साथ 3 हाथियों का दल अंबेझरी गांव पहुंचा। सुबह करीब सवा 07 बजे से हाथी दल ने जंगल में ट्रेकिंग शुरू की लेकिन शाम साढ़े 05 बजे तक बाघ नहीं दिखा।