कटनी नगर: चाकू की नोक पर सिटी मॉल बरही रोड पर युवकों से मोबाइल लूटा
कोतवाली थाना क्षेत्र के बरही रोड में बाइक सवार दो युवकों ने मॉल के पास मोबाइल वीडियो बना रहे युवक का मोबाइल उसे चाकू दिखा और धमका के छीन लिया। जिसकी शिकायत आज सोमवार दोपहर 2 बजे पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में की गई है।