गाज़ियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में पति ने पहले पत्नी का गला दबाकर हत्या की, फिर चौथी मंजिल से कूद गया
इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड चार स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड सुनील रजत ने ब्रहस्पतिवार सुबह अपनी पत्नी रानू की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।