रविवार की शाम 6 बजे थानाभवन थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 अलग—अलग स्थानों से गांव कुतुबगढ़ निवासी सपेटर, सागर और अतर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 63 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई है। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।