रायपुर: एग्जाम में कुत्ते के नाम पर बवाल, ऑप्शन में 'राम' और 'शेरू' दिए जाने पर डीईओ दोषी, संभागीय संयुक्त संचालक ने दी जानकारी
शुक्रवार शाम 7 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एग्जाम में पूछा-कुत्ते का नाम, ऑप्शन में दिया 'राम', शेरू: जांच में महासमुंद DEO दोषी, MP-CG में विरोध, हिंदू संगठन बोले-भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं,छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरकारी स्कूलों की कक्षा चौथी की छमाही परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्नपत्र में पूछे गए एक सवाल ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।