मुरसान के गांव गारवगड़ी में सोमवार के रात 9:30 बजे के लगभग बच्चों के बीच गालीगलौज के विरोध को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई इस मारपीट में दबंग किस्म के लोगों ने पति-पत्नी को जमकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया! घायल परिवार का गांव में ही पुरानी भूमि को लेकर विवाद भी चल रहा है! फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है!