ज्ञानपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा के नाते 17 फ़रवरी शनिवार को स्थगित संपूर्ण समाधान दिवस अब 20 फ़रवरी मंगलवार को होगा आयोजित- भदोही डीएम
भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी नें जारी अपने एक आदेश के क्रम में जनपदवासियों को अवगत कराया की अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेस शासन लखनऊ के द्वारा दिनांक 17 फ़रवरी शनिवार को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा तथा 19 फ़रवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन के नाते सभी अधिकारी के व्यस्त होने के नाते 20 फ़रवरी मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित होगा।