शाजापुर: कृषि उपज मंडी मोहन बड़ोदिया में सोयाबीन, गेहूं और मसूर की आवक, मसूर ₹6667 तक बिका
मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में बुधवार सुबह 11 बजे से नीलामी कार्य शुरू हुआ, जिसमे सोयाबीन, गेहूं और मसूर की आवक रही, सोयाबीन 1130 क्विंटल रही, जो उच्चतम 4403 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका और मसूर न्यूनतम 6651 और उच्चतम 6667 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका वही गेहूं 2448 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका