सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा मवेशी हाट के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार घायल
सरैयाहाट/गोड्डा हंसडीहा सड़क मार्ग एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा मवेशी हाट के पास बुधवार 5:30 पीएम को हंसडीहा की ओर से गोडडा जा रहे स्कूटी सवार को विपरीत दिशा से आकर एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी सवार घायल हो गया घायल स्कूटी सवार मनीष चंद्र गोड्डा जिले के पौडेयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।बाईक सवार मोके से फरार हो गया है