गन्नौर: प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा बल्क SMS का खर्च- डॉ० मनोज कुमार ने दी जानकारी
Ganaur, Sonipat | Apr 11, 2024 निर्वाचन अधिकारी डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में प्रचार के दौरान प्रत्याशी द्वारा (बल्क)भेजे जाने वाले एसएमएस का खर्च भी संबंधित प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक SMS भेजने वालों पर भी टीम की कड़ी नजर रहेगी। आपत्तिजनक SMS की जांच के दौरान SMS भेजने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी