हमीरपुर बिवार थाना के गांव न्यूरिया में शराब ठेके के पास सेल्समैन द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर का तेल गर्म करने के दौरान लगी आग की लपेट में आया सेल्समैन का घर । ग्रामीणों की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आर्थिक नुकसान तो हुआ जनहानि बची। यह जानकारी रविवार को सात बजे मिली।