जंगल से बिछड़ा एक हाथी इन दिनों सिमरिया क्षेत्र में जमकर आतंक मचा रहा है। जंगल से बिछड़ा हाथी मंगलवार को शाम 5 बजे मुरवे गांव पहुंच गया। जहां हाथी को देख लोगो में अफरातफरी मच गई। इस दौरान हाथी ने खेतों में लगे सरसों आलू व टमाटर जैसी फसल को बर्बाद कर दिया। हाथी को फसलो को खाता देख मौके पर मौजूद लोगों ने आग और बम के जरिए घंटों मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेडा़।