बगीचा: सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दाडीपा में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक बाइक सवार युवक की मौत
सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दाडीपा में सुक्रवार की शांम लगभग 5 बजे दाे बाईक में आमने-सामने भिड़ंत हाे गया जिससे एक बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर ही माैत हाे गई,वहीं दुसरा बाईक में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया, सन्ना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चन्दाडीपा में दाे बाईक में भिड़ंत हाे गया,मृतक युवक सन्ना थाना क्षेत्र का रहने वाला था,