पंचकूला: पिंजौर में स्वदेशी संकल्प यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पर किया भव्य स्वागत
सहसंयोजक, महिला पतंजलि जिला पिंजौर कालका महामंत्री, ट्राइसिटी प्रेसिडेंट जय हिंद मंच चंचल सभरवाल द्वारा स्वदेशी संकल्प यात्रा का रथ दुर्गा मंदिर रतपुर पिंजौर पहुंचने पर फूल वर्षा कर व मिठाई वितरित कर स्वागत किया गया स्थानीय लोगों को स्वदेशी संकल्प करवाया गया व इस दीपावली पर स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की गई इस मौके पर कार्यक्रम संचालन अभियान के सहसमंवयक मय