पंडरिया: 04 महीने की फसल 04 दिन की बारिश में हुई खराब, मुआवजा देने की मांग की सरकार से - सुनील जायसवाल, पीड़ित किसान
शुक्रवार की शाम 05 बजे के करीब पीड़ित किसान सुनील जायसवाल ने एक वीडियो जारी किया।जिसमें उन्होंने खेतों में पड़ी धान को लेकर कहा कि 4 महीने की फसल 04 दिन ने हुआ हो गई।सरकार से अपील है कि पीड़ित किसानों को फसल नुकसान का भराई है।