महू क्षेत्र के मोती चौक में मिठाई की दुकान में चोरी का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद
महू के मोती चौक स्थित शहर की मिष्ठान भंडार में बुधवार गुरुवार दरमियानी रात 2 बजे चोर द्वारा चोरी का प्रयास किया गया दुकान के सामने स्थित एक व्यक्ति द्वारा खिड़की से आवाज देने पर चोर भाग गया.. चोर द्वारा इस दौरान शटर का नाप लेने के साथ ही तेल भी शटर पर डाला गया.. बीच बाजार हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में