फरेंदा: बृजमनगंज में छोटी दीपावली पर बाजारों में दिखी रौनक, लोगों ने जमकर की खरीदारी
छोटी दीपावली पर बृजमनगंज नगर पंचायत के बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने किराना, कपड़े, बर्तन, सोने-चांदी और पटाखों की दुकानों पर जमकर खरीदारी की। बाजार में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।