बालेसर: खेत नगर की सरहद में हुए हादसे में गंभीर घायल छात्र भ्मेश ने तोड़ा दम, हादसे में पहले दो छात्रों की जा चुकी है जान
खेत नगर सरहद में हुए पिकअप हादसे में गंभीर घायल छात्र भमेश ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा 28 अक्टूबर की सुबह हुआ था।