77वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जहाँ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है, वहीं 'पत्रकार एकता मंच' ने सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल पेश की है। मंच ने आज रात 8 बजे विशेष कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए। वक्ताओं ने कहा कि इन बच्चों को सहानुभूति नहीं, बल्कि समान अवसर की ज़रूरत है। बच्चों की मुस्कान देख अभिभावक भी भावुक हो उठे।