नावां: हजारों स्वयंसेवकों ने घोष की ताल पर की कदमताल, घोष की गूंज और कदमताल से गुंजा नावाँ शहर, संगम में हुई पुष्वर्षा
Nawa, Nagaur | Oct 12, 2025 नावाँ में रविवार को हजारों स्वयंसेवकों ने घोष की ताल पर पूरे शहर में कदमताल किया। इस दौरान राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने भी संचालन में भाग लिया। इस दौरान दो जगह पर जब संगम हुआ तो वहां पर जमकर पुष्प द्वारा हुई। जगद्गुरु निंबार्क पीठाधीश्वर ने कहा कि शास्त्र एवं शस्त्र दोनों ही जरूरी है।