पटना ग्रामीण: 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद: भाजपा विधायक प्रेम कुमार
बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे पटना में वरिष्ठ नेता और विधायक प्रेम कुमार ने बताया कि नई सरकार के गठन को लेकर कल पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शामिल होंगे, जिसके कारण प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।