कामां: कामां अदालत के पास परचूने की दुकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए का सामान चुराया गया
कामां में अदालत के पास भोरीलाल सैनी की परचूने की दुकान है। रात्रि को दुकान मालिक ताला लगा कर गया हुआ था। सोमवार सुबह 6 बजे पड़ोसी दुकानदारों ने ताला टूटने की सूचना दी जिसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और अपने सामान को देखा तो 502 बीडी के कार्टून, मामा और जयंती के पुडे सहित 40 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए चोर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दी है।