थानेसर: पिहोवा में यूपी से आए धान से भरे हुए एक ट्रक को किसान यूनियन के पदाधिकारी ने पकड़कर सौंपा पुलिस को
पिहोवा में उत्तर प्रदेश से आए धान से भरे हुए एक ट्रक को किसान यूनियन के पदाधिकारीयो ने पड़कर पिहोवा पुलिस को सौंप दिया है। और जांच कर कार्यवाही की मांग की है। पिहोवा किसान यूनियन के नेता प्रिंस वड़ैच ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी से सस्ते रैटों पर धान खरीद कर राइस मिलर अपना कोटा पूरा करते हैं। और यहां किसानों की धान नहीं खरीदते हैं।