होशंगाबाद नगर: इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन भगवान की पूजा आयोजित, हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन भी हुआ
बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे नर्मदापुरम के मीनाक्षी चौक स्थित इस्कॉन मंदिर में कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा पर गोवर्धन भगवान की पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने "गिरिराज महाराज" की विशेष पूजा-अर्चना की, गोवर्धन पर्वत की झांकी सजाई गई और भक्तिमय हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन व भजनों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रसाद के रूप में "अन्नकूट" तैयार किया गया ।