शहर के गुरुद्वारा रोड मे शनिवार को देर दोपहर आई तेज़ आंधी,पानी के कारण बरगद का एक विशाल पेड़ गिर गया था। हालांकि पेड़ गिरने के बाद नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा पेड़ के टहनियों की छटाई कराई गई थी, लेकिन समुचित तरीके से पेड़ की टहनियों को नहीं हटाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आगामी छह जून को इसी वृक्ष के नीचे वट सावत्री की पूजा करना है।