कालापीपल: कालापीपल थाना पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में 24 वारंटियों को किया गिरफ्तार
कालापीपल थाना पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान 11 स्थाई वारंटी और 13 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े। इसके साथ ही 9 गुंडों और 12 हिस्ट्री शीटर को चेक किया गया। वही रात में होटल एवं लाज की चेकिंग की गईं। गिरफ्तारी वारंट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही निगरानी बदमाश व जिला बदर लोगों की भी जानकारी जुटाई गई।