एक दिसंबर 2025 को कांधला थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी ओमवीर इस्लामपुर घसौली में स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद करके घर जा रहा था। तभी बाइक सवारों ने उसके बैग से आभूषण, 500 रुपये नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया था। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि घटना में अमित निवासी कस्बा एलम थाना कांधला को अंबेहटा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।