करनैलगंज: कंभापुरवा में गंदगी और नाली के पानी के निकासी को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध #jansamasya
मैजापुर ग्राम पंचायत के कुंभापुरवा में गंदगी और नाली को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि नाली के पानी की निकासी नही है, जिससे नाली में पानी भरा रहता है। शिकायत के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। सोमवार 4 बजे ग्राम प्रधान ने बताया कि नाली निर्माण के प्रयास अराजकतत्वों के कारण अटके हैं, जल्द ही समाधान कराया जाएगा।