चौबिया थाना पुलिस ने अथक प्रयासों से एक गुम हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया है। नगला गूलर अड्डा निवासी मुकेश का VIVO Y20 मोबाइल 15 नवंबर को ग्राम कलेपुरा जाते समय गिर गया था। थाना चौबिया पुलिस ने इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की। शुक्रवार को किया गया सुपुर्द पुलिस मीडिया सेल से शाम 6:00 बजे प्राप्त हुई जानकारी।