रोहतक: सांपला के शिव शक्ति कालिदास धाम में मिर्ची हवन यज्ञ, आहुति डालने पहुंचे संत और खाप पंचायतें
Rohtak, Rohtak | Nov 2, 2025 सापला के शिव शक्ति कालिदास धाम में 11 दिवसीय प्रसिद्ध मिर्ची हवन यज्ञ में आहुति डालने के लिए आज संत समाज और खाप पंचायत पहुंची इस दौरान बाबा कालिदास ने भी उन्हें सम्मानित किया बाबा कालिदास ने बताया की विश्व शांति के लिए 11 दिवसीय मिर्ची हवनयज्ञ किया जाता है जिसमें साधु संत समाज नेता प्रबुद्ध लोग का पंचायत आदि आहुति डालकर अपनी भूमिका निभाती है।