थानेसर: कुरुक्षेत्र: रेलवे ट्रैक पर मिला बैंककर्मी का शव, कालका का निवासी, सुसाइड नोट भी बरामद
कुरुक्षेत्र में रेलवे ट्रैक से युवक का आधा कटा हुआ शव बरामद हुआ। मृतक के पास से मिले मोबाइल के जरिए उसकी पहचान हो गई। उसके पास से रुमाल पर लिखा सुसाइड नोट भी मिला। सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बलजोत उर्फ संदीप कुमार (32) के रूप में हुई।