दिल्ली कैंटोनमेंट: धौला कुआं: मददगार गुलफाम का खुलासा, कहा- आरोपी महिला जानबूझकर अस्पताल दूर ले गई
कार एक्सीडेंट के मामले में मददगार गुलफाम ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया। उसने बताया कि वह घटनास्थल के पास से गुजर रहा था। उसके बाद उसने अपना वाहन रोका और बगैर देरी किए हुए घायलों को अपने वाहन में बिठाया, लेकिन उसको नहीं पता था कि आरोपी महिला भी उसके साथ मौजूद थी। वह जानबूझकर इतने दूर 19 - 20 किलोमीटर अपस्ताल लेकर गई।