जलालगढ़: जलालगढ़ प्रखंड में संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए माता ने किया जीवित्पुत्रिका व्रत
शनिवार जलालगढ़ प्रखंड के ऐतिहासिक गंगासागर पोखर में स्नान करने के बाद नहाए खाए के साथ इस पर की शुरुआत हुई आज रविवार दिन भर उपवास रखकर शाम करीब 6 बजे में वर्ती श्रद्धा के साथ पारंपरिक तरीके से राजा जीमूतवाहन की पूजा कर संतान की लंबी उम्र के साथ सुख समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान उन्होंने इसकी कथा भी सुनी सोमवार सुबह पारण के साथ पूजा संपन्न होगी ।