समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार की दोपहर 1:00 बजे चील थाना क्षेत्र की हरसिंहपुर गांव पहुंचा। हरसिंहपुर मल्लेपुर मवैया गांव के किसानों की जमीन का बिना मुआवजा दिए एच एन 6 लेन रोड पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसका किसान विरोध कर रहे थे। और उनकी मटर एवं सरसों की फसल को जेसीबी लगाकर रौद दिया गया था। इस मामले को लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है गांव।